Monday, April 6, 2020

लखनऊ में क्षेत्र दुबग्गा के पास स्थित वसंत कुंज में राशन कार्ड धारकों ने यूनिट कट जाने के कारण कोटेदार से राशन न मिलने पर महिलाओं ने किया धरना

प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*                                      





राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन के चलते आज बसंत कुंज में राशन को लेकर महिलाओं ने किया धरना प्रर्दशन। लखनऊ दुबग्गा में स्थित बसंत कुंज योजना में कोटेदार के द्वारा राशन वितरण न किए जाने पर राशन कार्ड धारक के यूनिट कट जाने पर राशन कार्ड धारकों ने किया धरना। पूर्व सभासद पंकज पटेल ने सभी कार्ड धारकों को बताया कि अपने यूनिट जाकर चढवा ले लेकिन कार्ड धारकों ने उनसे बहस की और कहा कि हमें सरकार द्वारा ना भोजन ना राशन कुछ भी नहीं मिल रहा है जबकि रोजाना गाड़ी से आकर हर घर घर जाकर पूर्व पार्षद पंकज पटेल  के द्वारा भोजन वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि हमें कोटेदार के द्वारा राशन नहीं दिया गया है जबकि वहां पर राशन लेने पहुंची महिलाएं को तो कोटेदार ने बताया कि आपके यूनिट कम हो गई हैं और अभी राशन नहीं मिल पाएगा इसी समस्याओं को लेकर आज महिलाओं ने अम्रपाली पुलिस चौकी के पास में किया जोरदार धरना। महिलाओं के धरने में पूर्व पार्षद पंकज पटेल व उनके अन्य साथी लोग भी मौजूद रहे जो भोजन वितरण करने आए थे साथ ही साथ वहां पर भोजन का भी वितरण किया गया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment