*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*
लखनऊ थाना अलीगंज स्थित नवीन गल्ला मंडी में हुई अहम बैठक। कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के मद्देनजर जिला प्रशासन लगातार मुस्तैद आ रहा नज़र। एडीएम ट्रान्स गोमतीनगर विश्व भूषण मिश्रा वा एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक। नवीन गल्ला मंडी में इकट्ठा हो रही भीड़भाड को लेकर एडीसीपी वा आलाधिकारियों ने की अहम बैठक। सोशल डिसटेंसिंग, मास्क, वा सेनेटाइजर का मंडी में आने जाने वाले व्यक्ति प्रयोग करें इसके अलावा मंडी को सेनेटाइज़ कर कोरोना माहमारी से निपटने के दिए निर्देश। बैठक में, एडीएम सिविल ओ पी पांडेय, एसडीएम अजय राय, एसीपी अलीगंज आर के शुक्ला, मंडी सचिव एस के सिंह, वा इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद रहे मौजूद।
No comments:
Post a Comment