Tuesday, April 7, 2020

लखनऊ की मधु तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा लिखी गयी लेख





*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*


 

आया है तू कोरोना,भारत तुझे हराऐगा,

हंस्ते हंस्ते तुझको मेरा देश भगाएगा,

आया है तू कोरोना, भारत तुझे हराएगा।

 

सवा-सो-करोड़ का देश हमारा, हम से क्या टकराएगा,

इक कदम बढ़ायेगा और चूर चूर हों जाएगा।

आया है तू कोरोना, भारत तुझे हराएगा।

 

इटली, स्पेन, अमेरिका, मत समझ लेना हमको,

सोशल डिस्टेंसिंग की ताकत, अब भरत तुझे दिखाएगा।

आया है तू कोरोना, भारत तुझे हराएगा।

 

 *आया है तू भारत, तो अब सुन* 

 

20 सेकेंड हम हाथ धुलेंगे, सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे,

रोज किसी से नहीं मिलेंगे, लॉकडाउन में साथ रहेंगे।

आया है तू कोरोना, भारत तुझे हराएगा।,

 

कोई न रहेगा भूखा, सबको खना खिलाएंगे,

ये है भारत देश हमारा, किसी को भूखा  नहीं सुलायेंगे,

आया है तू कोरोना, भारत तुझे हराएगा।

 

पुलवामा जैसे हमलो में साथ खड़े थे हम,

तू छोटा सा वायरस है, हमको क्या डरवाएगा,

आया है तू कोरोना, भारत तुझे हराएगा।

 

डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सेना, पत्रकार,

अदभुद है कुछ लोग ये भारत के,

उनका ये समर्पण, देश कभी ना भूल पाएगा,

आया है तू कोरोना, भारत तुझे हराएगा।


 

 




 


No comments:

Post a Comment