*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*
राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र बालागंज चौराहे पर लॉग डाउन के चलते पुलिस अपनी मुस्तैदी से ड्यूटी करके सभी गाड़ियों को चेक करके ही आगे जाने दे रही। वही एक जगदीशपुर, अमेठी की ,प्राइवेट वैन एम्बुलेंस स्पीड से गुजरी और एस एस आई वीरपाल सिंह यादव एम्बुलेंस के चपेट में आने से बाल बाल बचे पुलिस के रोकने पर भी एम्बुलेंस ड्राइवर ने नही रोका । उसके पीछे दौड़ने के बाद एम्बुलेंस को पकड़ा गया। एक ही ओमिनी वैन एम्बुलेंस (UP32AN5300) में सात लोग सवार होने पर पुलिस ने पूछा तो उसमें से तीन लोग भाग निकले। उसमे से एक व्यक्ति अपने आप को डॉ इम्तिहास खान न्यू आमिना अस्पताल का एम डी बता रहा । एम्बुलेंस (UP 32 AN 5300) के मालिक का मोबाइल नंबर 7234057062 और नाम इम्तियाज खान है। लेकिन डॉ के पास कोई भी रिफर का पर्चा व उनके पास कोई भी आई कार्ड या कोई भी पास नही निकला। उसके ड्राइवर मुकेश पुत्र रामसुमरन ग्राम मुबारकपुर थाना अमरौली , अमेठी ने भी भागने की कोशिस किया वही ड्यूटी पर पुलिस वालों ने पकड़ा ड्राइवर के पास लाइसेंस भी नही था। उसमे बैठे पेसेंट सन्तराम पुत्र राम भरोसे गौरीगंज अमेठी पेसेंट के परिजन सुमित्रा पत्नी सन्तराम ।
दूसरा पेसेंट जिसका नाम बेटू पत्नी विनय शुक्ला ग्राम साहमऊ , अमेठी की रहने वाली है। और तीन लोग भाग निकले पुलिस के पूछने पर सभी लोग टालमटोल करने लगे।
किसी ने भी सही कागज नही दिखाया। एम्बुलेंस की (आर सी) और इन्स्योरेन्स ही दिखाया और कोई कागज नही मिला उसके बाद गाड़ी का चालान किया गया। और मरीजो को हॉस्पिटल भेज दिया गया।
एम्बुलेंस का चालान करके हॉस्पिटल भेजा गया।
एडीसीपी विकाश चंद्र त्रिपाठी के आदेश पर एसीपी दुर्गा प्रसाद तिवारी , इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एस एस आई वीरपाल सिंह यादव और एस आई वीरेश कुमार , एस आई एसपी सिंह , हेड कांस्टेबल विनोद कुमार , अरविन्द कुमार शर्मा , कांस्टेबल हरिकेश , कांस्टेबल धर्मात्मा , कांस्टेबल धीरज कुमार, का0 सचिन कुमार , महिला कांस्टेबल सोनम , महिला कांस्टेबल गुड़िया और पीएसी के जवान भी मौजूद रहे। थाना ठाकुरगंज ने पुलिस बल के साथ सभी गाड़ियों को चेक करके ही आगे जाने दिया।
No comments:
Post a Comment