Saturday, April 4, 2020

क्या होगा बिना वाट्सऐप या स्मार्ट फोन होता तो गरीब कहाॅं होते साहब !


साहब हर गरीब व्हाट्सऐप य स्मार्ट फोन नही चलाता* *ऐसे में गरीबो का क्या होगा?* *भगवान जाने अब क्या होगा इस गरीब जनता का* सूत्रों से आ रही बड़ी खबर 1 तरफ सरकार सोशल डिस्टेंस के लिए छोटे छोटे संथाओ के अंतर्गत गरीबो को राशन खाना दे रहे लोगो को कोरोना के डर से रोकती है और कहती है कि नगर निगम में जाकर दान करो नगर निगम कितना लोगो को मदद कर रही है वो तो साफ दिखता है साहब मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश आप के अधिकारी इतने ही हमदर्द हो तो फिर शायद हिंदुस्तान की तस्वीर बदल जाए और उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी की छत्रछाया में महकता और चकता नज़र आए जब महोदय ये आपके आदेशो को ताक़ पर रख देते है तो जनता की क्या सुनेंगे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आपतो जनता हित में हर समय कुछ न कुछ करते हो कि उत्तर प्रदेश की जनता घर पर रहकर भूखी न रहे भूख से न मरे कोरोना से बचे पर आपके ये अफसर कितना ऐक्टिव है वो तो साहब गरीबो की हालत बताती है 2 या 4 य 10 लोगो की मदद कर आपके अफसर सोशल मीडिया पर खूब चर्चे और वाहवाही लुटते है और सोशल किंग बनजाते है साहब उत्तर प्रदेश में 10 या 20 लोग नही रहते है वो सभी जानते है ऐसे में जनता का इनके भरोसे क्या होगा वो तो राम जाने। तो दूसरी तरफ 1000 व राशन के हालही में आई योजना फार्म भरने में लोग भागा दौड़ी में लगे हुवे है ऐसा सूत्र बताते है सूत्रों की माने तो जनता कभी फार्म लेने जाती है तो कभी फार्म भरकर जमा करने तो साहब ऐसे में लोग महामारी के शिकार नही होंगे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ शहरों को नगर आयुक्त महोदय द्वारा लोगो के फार्म व्हाट्सएप पर भी मांगे गए है ताकि लोग बाहर निकलने व कोरोना की चपेट में आने से बचे पर साहब हर शख्स एंड्रॉयड फोन या व्हाट्सएप नही यूज़ करता ऐसे में जो गरीब है उनका क्या होगा अबतो भगवान जाने क्या होगा जनता का लेकिन #माननीय #प्रधानमंत्री#माननीय #मुख्यमंत्री जी से फिरभी जनता को बहुत उम्मीदें है *ना कि इन आला अफसरों से जो कि सिर्फ सूचना तो दर्ज करते है पर मदद के नाम पर सिर्फ आश्वासन* आपके ही भरोसे जनता का नारा है *#कोरोना हरेगा इंडिया जीतेगा*# इससे भी सम्बंधित वीडियो व कुछ मामलों से आपको रूबरू कराएंगे बने रहे हमारे साथ अयोध्या टाइम्स न्यूज़ पर


 

 

No comments:

Post a Comment