Saturday, April 11, 2020

क्वॉरेंटाइन के 14 दिन पूरे भेजे गए घर







दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 शुकुल बाजार अमेठी। विकासखंड के ग्राम पंचायत बदलगढ़ प्राथमिक विद्यालय मे बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके प्रवासियों को समय पूरा होने पर घर भेजा गया। इससे पहले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही हिदायत दी गई कि कहीं बाहर न जाए और घरों में ही रहे।

विकासखंड शुकुल बाजार के ग्राम पंचायत बदलगढ़ में दिल्ली से आये  18 लोगों को स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य टीम के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बदलगढ़ में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। ग्राम प्रधान ने बताया सूचना देने पर स्वास्थ्य टीम प्राथमिक विद्यालय बदलगढ़ पहुंचकर सारे लोगों की जांच कर सबको अपने-अपने घर जाने की इजाजत दी। और उन्होंने सख्त हिदायत दी कि 14 दिनों तक अपने घर पर ही रहे। कहीं बाहर कतई न निकले बीच-बीच में स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मेहंदी हसन इबरार मोहम्मद तारिक आदि के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।


 

 




 


 



 



 




 



No comments:

Post a Comment