सुरसा/ हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)ब्लाक सुरसा के अमित कुमार सिंह सदस्य जिला कार्य समिति ने क्षेत्र के हर एक कमजोर व्यक्ति को भोजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया। इसी कडी में बुधवार को सथरा,सर्रा, पेंग, जूरा, देवरिया, अस्योली आदि गांव में जाकर 221 जरूरत मंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये, श्री सिंह ने बताया कि जब तक लाकडाउन रहेगा तबतक ऐसे सभी लोगों को वह भोजन उपलब्ध करायेंगे
No comments:
Post a Comment