Wednesday, April 29, 2020

कृषि कार्य के लिए सीमावर्ती जिलों में जाने हेतु कृषकों को मिलेंगे पास

शिवपुरी, 29 अप्रैल 2020/ अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री आर.एस.बालोदिया ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिवपुरी जिले के ऐसे समस्त कृषक जिनकी कृषि भूमि शिवपुरी जिला तथा सीमावर्ती जिले में हैं। उन्हें कृषि कार्य हेतु सीमावर्ती जिलों में जाने के लिए पास जारी करना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें दूसरे जिले की सीमा में प्रवेश करने पर किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

शिवपुरी जिले के ऐसे समस्त कृषक जिनकी कृषि भूमि जिला शिवपुरी तथा सीमावर्ती जिले में हैं। उन्हें फसल काटने आदि कृषि कार्यों के लिए सीमावर्ती जिले की सीमा में प्रवेश करने पर सीमावर्ती जिले की सीमा पर बने नाकों पर पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। कारोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जिलों में धारा 144 क्रियाशील है तथा समस्त जिलों में लाॅकडाउन जारी है। इस हेतु एक जिले से दूसरे जिले में जाना प्रतिबंधित है। ऐसे में किसानों की खेती प्रभावित ना हो इसलिए उन्हें पास जारी किए जाएंगे।

 

No comments:

Post a Comment