Wednesday, April 8, 2020

कोविट 19 कोरोना महामारी के चलते गरीब जनता के मसीहा - ग्राम प्रधान




संवाददाता दिनेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

 अमेठी /बहादुरपुर ब्लाक ग्राम सभा मोहना प्रधान प्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता जयप्रकाश त्रिपाठी एवं ग्राम प्रधान श्रीमती शिल्पी त्रिपाठी द्वारा जरुरत मंद गरीब जनता को खाद्य सामग्री वितरण कराया गया इसी क्रम के चलते जिन गरीब परिवारों के पास राशन कार्य नहीं था उन गरीब परिवार को 25 - 25 किलो चावल आदि खाद्य सामग्री एवं जरूरत मंद लोगों को भोजन मुहैया कराया गया प्रधान प्रतिनिधि जी द्वारा जनता को आश्वासन दिते हुए अपील की , कि लॉक डाउन के चलते किसी को कोई असुविधा नहीं होने पायेगी एवं सरकार द्वारा लिया गया निर्णय महत्त्वपूर्ण है इस महत्त्वपूर्ण निर्णय को बखूबी निभाने की जरुरत है!


 

 



 

No comments:

Post a Comment