Wednesday, April 15, 2020

कोविड-19 के कारण वैश्विक अर्थव्यस्था पर पड़ेगा अत्यधिक बुरा प्रभाव , 4 से 5  करोड़ रोजगार होंगे प्रभावित : डॉ अजय गुप्ता




लखनऊ:- हमारे रिपोर्टर से हुई खास बातचीत में डॉक्टर अजय गुप्ता ने अपने निजी जानकारियों के स्तर पर बताया कि हमारे देश और हम सभी के लिए या बहुत दुखद समय है सर्वप्रथम हमें अपनी सुरक्षा के साथ-साथ देश की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कठोरता से पालन करना होगा देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए हर नागरिक को सरकार द्वारा निर्देशित सभी नियमों का सख्ती से पालन करके अपनी अहम भूमिका निभानी होगी साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि आसपास के हर जरूरतमंद की अपनी क्षमता के अनुसार मदद करके हर नागरिक को इंसानियत की जिम्मेदारी निभानी होगी।

चिकित्सा जगत में अपनी परिपक्वता रखने के साथ-साथ एक अच्छे अर्थशास्त्रीक विश्लेषण के तौर पर डॉ अजय गुप्ता ने अपने निजी आंकड़ों को साझा करते हुए बताया कि दुनिया भर में तेजी से फैले घातक कोरोना वायरस ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है भारत समेत दुनिया के शीर्ष 15 देशों को अरबों खरबों की चपत लगी है अपने निजी आंकड़ों से डॉक्टर गुप्ता बताते हैं कि कोरोना वायरस से अगर सिर्फ भारत की बात करें तो भारत के व्यापार पर लगभग 400 मिलियन डॉलर का असर पड़ सकता है।

जहां तक इसका सबसे ज्यादा नुकसान चीन को उठाना पड़ सकता है चीन की वैश्विक निर्यात पर 50 बिलियन डालर की कमी आ सकती है डॉक्टर गुप्ता बताते हैं कि अगर भारत की बात करें तो कोरोना वायरस की चपेट में आने से भारत में व्यापार पर व्यापक प्रभाव और अत्यधिक असर नौकरियों पर देखने को मिलेगा जिसका प्रभाव मध्यम वर्गीय और सामान्य जनजीवन पर पड़ेगा कोरोना वायरस की वजह से भारत में तकरीबन 3 से 4 करोड़ नौकरियों पर संकट के बादल नजर आ सकते हैं बेरोजगारी का सबसे अधिक प्रभाव उन लोगों पर जो नियमित रोजगार में नही और जिन्हें कोई लिखित दस्तावेज नौकरी का नही मिला है बात करे कुछ निजी  जिनमें कुछ विशेष क्षेत्रों में जैसे असंगठित क्षेत्र ( जिसमें 10 से 15 करोड़ लोग काम करते हैं ) विमानन क्षेत्र, रिटेल सेक्टर, ड्राइविंग ,अस्थाई कर्मचारी ,पर्यटन ,और होटल उद्योग , इंफ्रा और रियल एस्टेट इन क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा हालांकि अभी तक तो कर्मचारियों की छंटनी की नौबत नही आई है लेकिन अगर कोरोना का संकट ज्यादा दिन बरकरार रहा तो छटनी होना निश्चित है !

डॉक्टर गुप्ता बताते हैं कि 20 फ़ीसदी नौकरियां पहले ही आर्थिक संकट के चलते खत्म हुई वहीं इस महामारी के पश्चात 35 % नौकरियों पर कैची चलने की संभावना है कोरोना वायरस की महामारी के चलते विश्व के ज्यादातर देशों में ने अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं सरकार ने घरेलू स्तर पर उपाय स्वरूप स्कूल, कॉलेज ,मॉल, सिनेमा हॉल, रस्टोरेंट ,जैसी सार्वजनिक जगहों को बंद करने का निर्देश दिया है साथ ही लोगों ने खुद ही एहतियातन ऑफिस और भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बच रहे हैं इसके चलते आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह से रुक गई है जिसका सीधा प्रभाव व्यापार और रोजगार में देखने को मिलेगा 

परंतु यह समय हमें भारत सरकार के आदेशों को मानते हुए उनके द्वारा जारी हुई निर्देशों का पालन करके स्वयं को और इस देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाने का प्रथम प्रयास करना है। बताते चले की डॉ अजय गुप्ता वर्तमान समय में मेडिकल कॉलेज में सेवा देने के साथ साथ अपनी रियल एस्टेट कंपनी के माध्यम से राजधानी लखनऊ में पूरी ईमानदारी और विश्वास से हजारों परिवारों को आवास उपलब्ध करा चुके हैं और निरंतर उनकी आवश्यकता अनुसार उन्हें आवास मुहैया कराने में प्रयत्नशील हैं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment