Sunday, April 5, 2020

कोरोनावायरस बचाव के लिए घर में ही रहना बेहतर उपाय, विधि छात्र प्रवीण कुमार यादव




दैनिक अयोध्या टाइम्स व्यूरो रिपोर्ट

 प्रतापगढ़। जेठवारा।।समाज सेवी/विधि छात्र प्रवीण कुमार यादव ने कोरोना वायरस से रोकथाम व जागरूकता हेतु जनसामान्य से अपील करते हुये कहा कि घर में ही रहना ही रोकथाम है। अपने हाथ साबुन से धोये, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। छीकने और खासने के दौरान अपना मुँह टिशु/कोहनी से ढकें, जब अपने हाथ गंदे दिखे तब अपने हाथों को साबुन से धोयें, जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हो तब भी अपने हाथों को अल्कोहल से साफ़ करे। हैण्डवाश या साबुन और पानी से साफ करें, प्रयोग के तुरन्त बाद टिशु को किसी बन्द डिब्बे में फेंक दें। अगर खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरन्त नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में उपचार हेतु सम्पर्क करें। बीमार व्यक्ति की देखरेख घर का कोई स्वास्थ आदमी करें व व्यक्तिगत सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें।सतर्क होने की आवश्यकता है। बाहरी व्यक्तियों से भी सतर्क होने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय तथा ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ के बारे में जनसमुदाय को जागरूक किया जाये। विधि छात्र प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से पुरा देश परेशान हैं। इस संकट की घड़ी में सभी धर्मों के लोग एक साथ होकर भारत देश का सहयोग करें।।


 

 



 

No comments:

Post a Comment