दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर न निकलें, इसके लिए प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। इस लड़ाई के लिए दो मोर्चे तैयार किए गए हैं। एक घर के अंदर, दूसरा बाहर। ऐसे में आम जनता को घरों के अंदर रह कर इस लड़ाई की जीतना है, जबकि बाहर प्रशासन के योद्धा मोर्चा संभाले हुए हैं।नगर पालिका के सफाई कर्मियों को राहुल गांधी ब्रिगेड के मंडल अध्यक्ष सय्यद विक्की मियां ने मस्जिद दरोगा महबूब जान की गली में स्वागत करा और इनका आभार प्रकट करा। कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के विभिन्न मुहल्लों में चल रहे सफाई कार्य और सैनिटाइजर के छिड़काव की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की लोग सरहाना भी कर रहे हैं। सय्यद विक्की मियां ने कर्मचारियों को सम्मानित किया। बताया मास्क लगाना बेहद जरूरी है बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले मास्क का वितरण किया सब लोग अपना ख्याल रखें।
No comments:
Post a Comment