Tuesday, April 7, 2020

कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने की इस मुहीम में हमारे साथ मिल कर लड़े: जमाल फ़ात्मा

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- कोरोना वायरस नाम की महामारी से लड़ने की इस मुहीम में हमारे साथ मिल कर लड़े। इसके लिये  आपको कहीं मोर्चे पे जाने की ज़रूरत नहीं है। आपको बस घर पर रहना है। किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर नहीं जाना है।अभी इस जानलेवा बीमारी की कोई दवाई  उपलब्ध नहीं है। इससे बचने की दवाई हमारे ही पास है जो दवाई है घरों में रहने की। किसी से मत मिलो ना किसी को बुलाओ ना किसी के घर जाओ।एक दूसरे से दूरी बनाये रखो। यही एक मात्र उपाय है  इससे बचने  का। घबराये नहीं आपने लॉक डाउन के 13  दिन पार कर लिये हैँ मंज़िल क़रीब है कुछ ही दिन शेष हैं। हिम्मत से काम लो व दुखों से न  डरो। यह बचे हुए दिन भी गुज़र जाएंगे।  रात जैसे गुज़र गई सोते हुए दिन कामयाबी के साथ और काट लो। लॉक डाउन का अनुपालन करो एवं घरों में रहो सुरक्षित रहो।एक निवेदन और है कि आप के  घर या पड़ोसियों  के घर कोई  बाहर  से आये तो एक ज़िम्मेदार नागरिक होने का सबूत दें एवं जिला प्रशासन को सूचित करें।घर पर रहें सुरक्षित रहें। जमाल फ़ात्मा प्रधानाचार्या रा•ख़ुर्शीद कन्या इ• का•रामपुर

 

 


No comments:

Post a Comment