सुलतानपुर 04 अप्रैल/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोरोना वायरस (covid-19) महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक किये गये कार्यों/स्वास्थ्य परीक्षण का जायजा लेने हेतु आज केएनआईटीएमटी हास्टल फरीदीपुर के शेल्टर होम पहुंची और गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने केएनआईटीएमटी हास्टल फरीदीपुर के शेल्टर होम के 130 कमरों का निरीक्षण किया, जिसमें कुल 120 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इस शेल्टर होम में 06 कमरें लैट्रिन-बाथरूम के सेप्रेट हैं, जिनकों फैसेलिटी क्वारंटाइन रूम बनाया गया है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहकर सब का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर कर रही है। इसके पश्चात उसी परिसर केे गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया, जहां पर कुल 06 सेप्रेट कमरें हैं। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रूक कर पालीवार अपनी-अपनी ड्यूटी करेंगे। इसी परिसर में बनें मदर टेरेसा गल्र्स हास्टल का भी निरीक्षण किया, जिसमें कुल 15 कमरें हैं। सबको सेनेटाइज करवाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। यह 15 कमरे क्वारंटाइन के लिये रिजर्व रखा जायेगा, जिसमें आपात परिस्थितियों में इसका प्रयोग किये जाने की बात जिलाधिकारी ने कही।
उन्होंने इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार का निरीक्षण किया, जहां लेवल-1 का 30 बेड का हास्पिटल बनाया गया है, जिसमें 06 डाक्टर, 09 स्टाफ नर्स, 02 फार्माशिस्ट, 03 वार्ड ब्वाय, 06 स्वीपर शिफ्ट वाइज 8-8 घण्टे कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इस हास्पिटल में कोरोना पाॅजीटिव मरीज ही रखें जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाये गये कुल 30 बेड को केविन बनाकर सेप्रेट रखा जाये। इसके पश्चात इस केन्द्र का भी उन्होंने निरीक्षण कर नियमित रूप से साफ-सफाई व सेनेटाइज कराने का निर्देश सम्बन्धित को दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष कुड़वार को निर्देशित किया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल 24 घण्टे के लिये लगाया जाये। उन्होंने धर्मादेवी बद्री प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज का निरीक्षण किया, जहां एक्टिव क्वारंटाइन डाक्टर व अन्य स्टाफ के रहने की व्यवस्था की जायेगी। जहां से वह अपनी ड्यूटी कर सकेंगे। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई व सेनेटाइज कराने का निर्देश सीएमओ को दिये।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ0 वी0बी0 सिंह, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार डाॅ0 अनवर खाॅन, चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 पाठक, डब्ल्यूएचओ टीम, थानाध्यक्ष कुड़वार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
No comments:
Post a Comment