Wednesday, April 15, 2020

कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे समीर, चिकित्सकों को दिया धन्यवाद





शिवपुरी, 15 अप्रैल 2020/ खनियाधाना निवासी युवक समीर की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई और घर के लिए रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, सिविल सर्जन, अन्य चिकित्सकों और स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए घर के लिए रवाना किया। कोरोना से जंग जीतकर घर लौटने पर उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया।
जिले में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज पाए गए थे, जिन्हें तुरंत आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा गया। अब दोनों ही मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। इसमें चिकित्सकों ने भी सराहनीय काम किया है। चिकित्सकों और स्टाफ की देखभाल का परिणाम है कि अब दोनों मरीज स्वस्थ हैं। इसके लिए कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवकों ने स्वस्थ होने के बाद घर लौटते समय चिकित्सकों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने सभी जिले वासियों के लिए भी संदेश दिया है कि कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने से बचाव किया जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति को कोई लक्षण दिखते हैं या कोई समस्या है तो वह चिकित्सक से परामर्श ले। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। यह हमारी सुरक्षा के लिए है। सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें।

 

 



 



No comments:

Post a Comment