Wednesday, April 8, 2020

कोरोना से बचाव के साथ करें कृषि कार्य: डॉ आनन्द






दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

जगदीशपुर/ अमेठी आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना बीमारी की महामारी से जूझ रहा है जिसके कारण आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। सामाजिक दूरी एवं बचाव  ही इसको रोकने का सबसे बड़ा हथियार है। जहां लॉक डाउन के कारण सभी लोग अपने अपने घरों में है वही जनपद के किसान भाई अपने अपने फसल की कटाई एवं अन्य कृषि कार्यों में व्यस्त है इसी के दृष्टिगत कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा, अमेठी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ आर के आनन्द ने सुझाव दिया है कि  किस प्रकार किसान खेती के कार्यो के दौरान कोरोना से बचाव कर सकते है। डॉ आनन्द के अनुसार फसलो के कटाई एवं मड़ाई के दौरान सभी किसान अपने चेहरे पर मास्क या गमछा जरूर लगाए तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ दूर दूर कार्य कार्य करके सामाजिक दूरी का निर्वहन जरूर करे। फसलो की हाथ से कटाई के दौरान 4-5 फिट की पट्टियों में काम करे तथा एक पट्टी पर एक श्रमिक कार्य करे जिससे सामाजिक दूरी बरकरार रहे। सभी किसान/श्रमिक बार बार साबुन से हाथ धोएँ या सैनिटाइजर का प्रयोग करे। खेती के कार्यो के दौरान किसी अपरिचित श्रमिक से कार्य कराने से बचें। सभी किसान अपनी हँसिया, कुदाल, फावड़ा, खुरपा आदि उपकरण को किसी अन्य को न दे,  यदि किसी अन्य को देना जरूरी हो तो उपयोग से पहले एवं बाद में अच्छी प्रकार धो कर विसंक्रमित करें। एक ही दिन अधिक श्रमिको को कार्य मे लगाने के बजाए उस कार्य को कई दिनों में बांट कर कर श्रमिको को कार्य पर लगाएं। यथा संभव यह प्रयास करें कि  60 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को कृषि कार्य मे न लगाएं क्योंकि ऐसे लोगो को कोरोना के संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। डॉ आनन्द ने यह भी बताया कि आम के बागीचे में इस समय बहुत से कृषक दवायों का प्रयोग कर रहे है वे भी उपर्युक्त सावधानियों पालन जरूर करे। वैज्ञानिको के अनुसार इस समय आम में मिज कीट का प्रकोप हो रहा है जिससे कारण बौर छतिग्रस्त हो गए है तथा नन्हे फलों पर काले धब्बे बन रहे है इसके बचाव हेतु  क्विनाल्फोस 25 ई सी के 2 मिलीलीटर या डाईमेथोएट 30 ई सी के 2 मिलीलीटर प्रति लीटर के छिड़काव करें अगर किसी बाग में भुनगा बढ़ रहा हो तो थायमेथोकजाम 25 डब्लू जी के 1 ग्राम प्रति 3 लीटर पानी का छिड़काव करें। लॉक डाउन की अवधि के दौरान किसान किसी भी कृषि तकनीकी समस्या के समाधान हेतु  केंद्र के अध्यक्ष डॉ आर के आनन्द के मोबाइल नंबर 9838952621 पर सम्पर्क कर सकते है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment