अमेठी विजय कुमार सिंह
अमेठी 05 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देशन में जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कपड़े का मास्क तैयार करेंगी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज ब्लॉक गौरीगंज के गुरुर व ब्लॉक भादर के भावापुर गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 44 मीटर खादी का कपड़ा उपलब्ध कराया गया है। महिलाओं द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु गरीब, असहाय व निर्धन लोगों के लिए मास्क बनाए जाएंगे। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि महिलाओं को कपड़ा बीडीओ जगदीशपुर सुश्री प्रीति वर्मा द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
No comments:
Post a Comment