Tuesday, April 7, 2020

कोरोना मिटाने व नशा के विरुद्ध जंग जीतने के लिए ज्योति बाबा ने देश के 130 करोड़ भारतीयों के साथ दीप प्रज्वलित किया 

कानपुर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर कोरोना को भारत से मिटाने हेतु 130 करोड़ भारतीयों ने दीप प्रज्वलन कर अपनी सामूहिक एकता की रोशनी दुनिया में फैलाई, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे 9:00 दीपक 9 मिनट तक घरों की रोशनी को बंद कर प्रज्वलित कर एकता प्रदर्शित करने के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने कहा कि देश में कुछ लोगों की गलत हरकतों के चलते हमारी जंग कमजोर न पड़कर, बल्कि और तेज होगी।क्योंकि कोरोनावायरस से भारत जीतेगा, 130 करोड़ लोगों का सामूहिक प्रकाशपूर्ण बल न सिर्फ भारत से कोरोना को मिटाएगा ,बल्कि दुनिया को भी प्रेम और स्वास्थ्य की रोशनी से आलोकित करेगा।

 

No comments:

Post a Comment