Thursday, April 9, 2020

कोरोना में जूझ रहे लोगों की ओर जन प्रतिनिधियों ने बढ़ाए मदद के लिए हाथ: बी०के०टी०

 अता खान ताहिर वारसी की रिपोर्ट




लखनऊ:-बख्शी का तालाब ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि से सैनिटाइजर और मास्क के लिए 1000000 रुपए की धनराशि स्वास्थ्य विभाग को दी गई । ब्लॉक प्रमुख द्वारा ₹31000 का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए बीकेटी के भाजपा विधायक अवनीश त्रिवेदी को शौप कर कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग किया गया ।तो राहत कोष में जमा करने के लिए बीकेटी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामेंद्र सिंह द्वारा 21000 का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी को दी गई। क्षेत्र के ही तरन्नुम निशा पूर्व ब्लाक प्रमुख बीकेटी ,शकील अहमद प्रधान पारा ,दिनेश वर्मा प्रधान बीबीपुर ,यशपाल प्रधान अर्जुनपुर ,भैलू महाराज प्रधान मिस पिपरी, सुनील एडवोकेट राजापुर, सौरभ सिंह प्रधान कमालपुर सिरसा, रामप्रताप वर्मा प्रधान रामपुर बेहड़ा आदि लोगों द्वारा कोरोना महामारी में जूझ रहे लगभग 300 गरीब परिवारों को विधायक अवनीश त्रिवेदी के सहायता से राशन पहुंचा कर सहायता करने का प्रयास किया। साथ ही क्षेत्र में कोई गरीब भूखा न सोए इसलिए अपने परिचितों से पड़ोसियों की ओर गरीब परिवारों की जानकारी जुटाए रहने की अपील की। ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पहल करते हुए 3000 मास्क और 6000 सैनिटाइजर खरीद कर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वितरित किए तथा मांस और सैनिटाइजर कम पड़ने पर पुनः खरीद कर वितरण करने का निश्चय लिया ।क्षेत्रीय विधायक, ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधानों द्वारा जनता को कोरोना महामारी से जागरूक कर अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की साथ ही सभी का प्रयास है कि क्षेत्र में कोई गरीब भूखा न रहने पाए जो इस विपदा की घड़ी में वाकई सराहनीय कार्य है ।




 



No comments:

Post a Comment