Thursday, April 2, 2020

कोरोना महामारी से उपजे हालत से निपटने के लिए रवि भारती ने बढ़ाये हाथ






*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी कोठी कोरोना वायरस महामारी से भारत में लॉक डाउन होने से तमाम डेली मजदूर की मुसीबतें बड़ी इसी हालत को देखते हुए राकेश भारती पूर्व प्रधान कोठी एवम युवा नेता रवि भारती ने तमाम जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं श्री रवि भारती की तरफ से सब्जी आलू मिर्ची प्याज कद्दू आदि वगैरा पैकेट मैं पैक कर पैकेट का वितरण किया आपको बता दें अभी हाल ही में दो दिन पहले रवि भारती द्वारा लंच पैकेट सभी बाहर से आए हुए लोगों को वर्तमान जरूरतमंद लोगो को उनके घर जा जाकर पूरे लम्बाउवा, पूरे रामदीन, बक्सावा,, कोठी, पूरे भवानी, पूरे कारी, नौबस्ता, पूरे जुगराज, पूरे बाज, पूरे कुबेर, लोखडिया, छातौनी ,तकिया आदि गावो मे दिया गया व अन्य दैनिक उपयोग की आवश्यकता सामग्री कुछ आर्थिक मदद के साथ सभी ग्राम सभा सभी पुरवे व मोहल्ले में एक तरफ से जरूरतमंदों के बीच एक हजार पैकेट का वितरण किया आपको बता दें अभी हाल ही में दो दिन पहले रवि भारती द्वारा लंच पैकेट सभी बाहर से आए हुए लोगों को वर्तमान जरूरतमंद लोगो को उनके घर जा जाकर लंच पैकेट दिया वह सब्जी मिर्चा आलू कद्दू टमाटर आदि वगेरह पहुंचाया आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस  महामारी से लॉक डाउन होने से तमाम लोग बहुत ही परेशान हुए जिसको देखते हुए तमाम नेताओं ने आगे बढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें सबसे पहले भी जिला मंत्री रवि भारती द्वारा बहुत ही सराहनीय काम किया गया इनकी टीम द्वारा सब लोग मिलकर बहुत ही बढ़िया इंतजाम करके सब्जी की पैकिंग की गई और घर घर जाकर जरूरतमंद को सब्जी दी गई रवि भारती ने तमाम जनपद वासियों ग्राम वासियों को कोरोना वायरस के बारे में बचने के लिए जागरूक किया और कहा कि आप लोग सुरक्षित रहें घर पर रहे बगैर काम के घर से बाहर ना निकले सरकार के आदेशों का पालन करें जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके... जिसमे जवाहर कनौजिया, कमल रावत, रिजवान, दिलीप सिंह, अंबुज सिंह, आवेश, चुनमून, आवेश, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे


 

 



 



No comments:

Post a Comment