Saturday, April 11, 2020

कोरोना महामारी रोकने में पुलिस कर्मियों का अहम योगदान


कानपुर- चीन के बुहान शहर से शुरू हुआ कोविड-19 पूरे विश्व में मानव जाति के लिए काल बनकर उभरा है,जिसके कारण रोजाना पूरे विश्व में हजारों इंसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है,उसी कोविड-19 का असर भारत के अन्य शहरों के साथ कानपुर नगर में भी देखने को मिल रहा है,नगर में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस गत दिनों नवाबगंज के एनआरआई सिटी में मिला था।जिला प्रशासन द्वारा की कोशिशों से नगर में कोरोना पॉजिटिव केस में लगाम लग गया है, जो नगर प्रशासन की मेहनत दर्शाता है।इसी क्रम में थाना कर्नलगंज,बजरिया,बेकनगंज व अनवरगंज,ने अपने अधिकारियों के आदेश का कड़ाई से पालन कराया है वह काबिले तारीफ है थाना कर्नलगंज ने उपनिरीक्षक, शेषपाल,सिंह,मुहम्मद आसिफ सिद्दीक़ी, राजकुमार सिंह,ने अपने अधीनस्थ सिपाहियों, नीरज कुमार, अमित कुमार, गिरधारी दिवाकर,प्रदीप कुमार यादव व महिला कांस्टेबल पूजा,सुमन,रामकान्ति व बेकनगंज के उपनिरीक्षक मुहम्मद नईम,मुहम्मद अतीफ,आदि ने डयूटी का पालन किया है जिससे आज रेड जोन में भी कोरोना फैलने से रुक गया।यह पुलिस कर्मी कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ घर-घर जाकर संदिग्ध कोरोना संक्रमित की जाँच आदि करा रहे हैं।


 

 

No comments:

Post a Comment