Saturday, April 11, 2020

कोरोना महामारी के दौरान जनसामान्य में जागरूकता हेतु नेहरू युवा मंडल के सदस्य कोरोना वैरियर्स बनकर लोगों को करेंगे जागरूक

अमेठी विजय कुमार सिंह

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी ने 335 ग्रामों में 669 नेहरू युवा केंद्र के अध्यक्षों/सचिवों की लगाई ड्यूटी।

अमेठी 11 अप्रैल 2020, कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जनसामान्य को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी ने जनपद के 335 ग्रामों में 669 नेहरू युवा मंडल/महिला मंडल के अध्यक्षों/सचिवों की ड्यूटी कोरोना वैरियर्स के रूप में लगाई है। कोरोना वैरियर्स कोविड-19 महामारी से बचाव/नियंत्रण/रोकथाम हेतु जनसामान्य में सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई, स्वच्छता, मास्क के उपयोग, सैनिटाइजर के प्रयोग के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कोरोना वैरियर्स की ड्यूटी लगाई गई है जो विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक करेंगे।

 

 

No comments:

Post a Comment