Thursday, April 9, 2020

कियोस्क संचालक संबंधित वार्ड में सुबह 7 से 11 बजे तक हितग्राहियों को करेंगे राशि का वितरण

शिवपुरी, 09 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी शाखा प्रबंधको को निर्देश दिए है कि कियोस्क संचालक सुुुबह 7 से 11 बजे तक संबंधित वार्ड में जाकर हितग्राहियों का पैसा वितरण करेंगे। कियोस्क संचालक किसी भी स्थिति में अपने कार्यालय में बैठकर भीड़ लगाकर राशि का वितरण नहीं करेंगे अन्यथा संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

अभी बैंकों में ग्राहकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का आहरण किया जा रहा है। परंतु इस दौरान यह जरूरी है कि राशि आहरण के लिए बैंक में आने वाले हितग्राहियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। बैंक के बाहर अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठी न हो। इसलिए सभी बैंक शाखा के सामने 25 व्यक्तियों के खड़े होने के लिए एक मीटर की सोशल डिसटेंसिंग का मापदण्ड रखे एवं छाया के लिए टेंट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसके साथ ही बायोमैट्रिक मशीन को बार-बार सेनेटाईज करने के बाद ही ग्राहकों को प्रयोग करने दें। शाखा में समस्त कर्मचारी एवं ग्राहक मास्क पहनकर तथा सेनेटाइजर्स के प्रयोग के बाद ही शाखा में प्रवेश करेंगे। इसके लिए शाखा में सेनेटाइजर्स की आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाए। 

उल्लेखनीय है कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण जिले में धारा 144 क्रियाशील है और जिले में लाॅकडाउन भी घोषित किया गया है। वर्तमान में जिले में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। इस कारण शिवपुरी जिले को संवेदनशील जिले की श्रेणी में रखा गया है। ऐसी स्थिति में इसका पालन न करने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।  

 

No comments:

Post a Comment