Friday, April 10, 2020

किसानों के गन्ने का भुगतान चीनी मिलो से करवाया जायेः- मुस्तफा हुसैन

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- किसान सेवा सहकारी समिति के चैयरमेन मुस्तफा हुसैन ने कहा है कि रामपुर जनपद में लॉक-डाउन के नियमों का पालन करते हुए किसान चीनी मिलो से अपने गन्ने का भुगतान करवाए जाने के सम्बन्ध में सम्पर्क नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण किसानों को फरवरी व मार्च का गन्ने का भुगतान नहीं मिल पाया है। जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।किसान सेवा सहकारी समिति के चैयरमेन मुस्तफा हुसैन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग करते हुये कहा है, कि सैदनगर विकासखण्ड के ग्राम बैंजना, प्रानपुर, बैंजनी, घाटमपुर, हजरतपुर, किशनपुर, रवन्ना, अटरिया, बेनजीर आदि दर्जनों गांवों के किसानों ने फोन के माध्यम से अवगत कराया है, कि उनका गन्ना त्रिवेणी शुगर फैक्ट्री दढ़ियाल -टांडा को जाता है, लेकिन शुगर फैक्ट्री के द्वारा फरवरी व मार्च माह के गन्ने का पेमेंट अभी तक गन्ना किसानों के खातों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। जिस कारण किसान लॉक-डाउन के चलते अपनी दूसरी फसल आदि के लिए जरूरी खाद्, बीज व पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं और गन्ना किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

No comments:

Post a Comment