Sunday, April 5, 2020

खासपुरा गांव में सॉर्ट सर्किट के कारण गेंहू से भरी ट्रॉली में लगी आग 




राजगढ़ संवादाता एल एन विश्वकर्मा

राजगढ़ के सारंगपुर। समीप ग्राम खासपुरा में किसान अपने खेत से गेहूं के पुले  ट्रॉली में भरकर खलियान में ला रहे  था कि रास्ते में विधुत लाईन के तारों में फाल्ट होने से ट्रॉली में आग लग गई ।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ग्रामीण देवीसिंह लाखन सिंह प्रेम सिंह कैलाश सरपंच गोलू सिंह रूप सिंह राजेन्द्र सिंह डॉ विनोद सौलंकी ने अपनी जान की परवाह किये  बिना ही आग पर काबू पाने का भरकस प्रयास किया।अनन्ता जलती हुई ट्रॉली को हाईड्रोलिक से उचा किया जिससे जलते हुये पुले नीचे गिरे और टैक्टर ट्रॉली जलने से बच गया।आग की खबर लगते ही अन्य ग्रामीण भी आग बुझाने दौड़े सूचना पर नगर पालिका फायरब्रिगेट भी मौके पर पहुचे गई। और आग बुझाने में ततपरता दिखाई समय पर ग्रामीण व फायरब्रिगेट नही पहुच ति तो गांव के आसपास खलियानों में आग पहुच जाती जिससे लाखों का नुकसान व जनहानि भी हो सकती थी।उक्त घटना के सम्बंध में मीडियाकर्मी द्वारा तहसीलदार को अवगत कराया है।किन्तु विधुत मंडल के कर्मचारी जानकारी लगने के बाद भी मौके पर नही पंहुचे।वही मामले की रिपोर्ट थाना सारंगपुर में विनोद सोलंकी के द्वारा दर्ज कराई जिसमें 30 हजार रुपये का नुकसान बताया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment