Thursday, April 30, 2020

केसरिया हिन्दू वाहिनी जिला अध्यक्ष द्वारा घर घर जा कर दिया गया राशन व अन्य राहत सामग्री




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ में केसरिया हिन्दू वहिनी के जिला आध्यक्ष विजय पाण्डेय ने अपने ग्राम सभा में असमर्थ और असहाए लोगो को रासन और जरुरत के समान वितरण किये। जिला अध्यक्ष ने सभी लोगो को हर सम्भव मदद करने की बात कहते हुए सभी से अपील किया कि भारत सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का हम सभी पूर्णतया पालन करना है जिला अध्यक्ष बिजय पाण्डे ने कहा कि मैं अपने समाज और अपने धर्म के लोगो से अपील करता हूँ कि इस महामारी में संकट की घड़ी में अपने आस पास के जरूरत मन्द लोगो की केसरिया परिवार जिस तरह मदद कर रहा है उसी तरह हर किसी को इस महामारी में जरूरतमन्दों की पूरी मदद करनी चाहिए हमने प्रयास किया है कि मेरे समाज मे कोई भी ब्यक्ति इस मुसीबत की घड़ी में भूखा न सोये जिसे भी खाने की परेशानी हो ओ हमसे सम्पर्क करें मय उसके घर खुद जाकर उसकी यथा सम्भव मदद करूँगा जिला अध्यक्ष बिजय कुमार पांडे की इस बात से समाज मे लोगो के द्वारा धन्यवाद दिया गया केसरिया हिन्दू वाहिनी आजमगढ़ जिला अध्यक्ष बिजय पाण्डे ने हमारे संवाददाता से बताया कि हमने हर सम्भव अपने समाज के लोगो के प्रयास किया है और करता भी रहूँगा मय केसरिया हिन्दू वाहिनी का वीर सिपाही हूँ मै समस्त केसरिया परिवार को धन्यवाद देता हूँ जिनके आवाह्न पर हमें समाज के लिए कुछ अच्छा करने का मौका मिला है बिजय पाण्डे ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग केसरिया परिवार में शामिल हो और अपने घरों पर भगवा झंडा लगाए अब ओ वक्त नही जब फिर से हिन्दू छला जाए जिसको भारत नही पसन्द ओ कही और चला जाये जिला अध्यक्ष ने घर घर जा के लोगो की मदद कर रहे है और लोगो को बताया की केसरिया हिन्दू वहिनी आप लोगो की हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेगा।


 

 



 

No comments:

Post a Comment