दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- कोरोना वायरस से बचाव को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद करने के लिए जिले के लोग बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं।केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयदीप कुमार, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला महासचिव नूर मोहम्मद खां मंगलवार को जिला अधिकारी आंजनेय कुमार से मिले और प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का चैक सौंपा। एसोसिएशन के जिला महासचिव नूर मोहम्मद खां ने बताया कि आगे भी किसी भी आपदा की स्थिति में एसोसिएशन बढ़चढ़कर सरकार की हर सम्भव मदद करेगी। प्रशासन ने रामपुर केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यों को सराहा है। आशा की है दवाओं की उपलब्धता बनाते हुए सेवा भाव से कार्य करेंगे व ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी पर भी ध्यान देंगे ताकि सोशल डिस्टेंस पर कार्य हो सके।
No comments:
Post a Comment