Monday, April 13, 2020

कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण,नगर पालिका ईओ को लगाई फटकार

शुक्लागंज ,उन्नाव (जिला संवाददाता) आदर्श निगम| नगर के राजधानी मार्ग स्थित ओ पी जे डी इंटर कॉलेज में बने कम्युनिटी किचन का जिलाधिकारी व एसपी ने दोपहर पहुंचकर निरीक्षण किया निरीक्षण में डीएम ने यो को फटकार लगाई जिला प्रशासन की ओर से राजधानी मार्ग स्थिति ओ पीजेडी कॉलेज में कम्युनिटी किचन संचालित है अभी तक समाजसेवी किचन में खाना बनवा कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे थे कम्युनिटी किचन पालिका प्रशासन की जिम्मेदारी में सौंप दिया गया जिस पर पालिका ने गेट पर पुलिस बैठा दी इस दौरान आजाद नगर नट बस्ती के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग खाना लेने पहुंचे जिस पर उन्हें ग्रामीण बताकर खाना देने से मना कर दिया गया वह लोग गेट पर बैठ गए इसी बीच डीएम, एसपी दोपहर को उसकी हकीकत जानने पहुंचे गेट के बाहर भूखे लोगों को बैठा देख ई ओ को फटकार लगाई डीएम रविंद्र कुमार एसपी वीर विक्रांत ओपी जे डी में चल रहे कम्युनिटी किचन की हकीकत जानने पहुंचे इस पर ईयो  गंगा घाट ने  कहा कि शहर वालों के लिए खाना बन रहा है जिस पर डीएम ने फटकार लगाई और कहा कि गांव और शहर क्या होता है यह लोग भी तो इंसान ही हैं उन्होंने साथ लेकर चल रहे 1 सप्ताह की राशन किट उन लोगों को दी जिससे उन लोगों के चेहरे खिल उठे वहीं पालिका दोपहर बाद तक सूची बनाती रही|


No comments:

Post a Comment