Tuesday, April 14, 2020

कैसरबाग में मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाका सील




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

-परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग क्वारंटाइन  

-तीन मार्च को सऊदी अरब से आया था बुजुर्ग लखनऊ

- संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को कैंट व कैसरबाग से नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद से पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं कैसरबाग के नया गांव इलाके में बुजुर्ग में कोरोना पॉजिटिव की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया।  पुलिस प्रशासन ने इस इलाके को सील कर दिया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक बुजुर्ग तीन मार्च को सऊदी अरब से लखनऊ आया था, जिसके संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। बुजुर्ग ने खुद के विदेश से आने की बात छिपाई थी। इस मामले में बुजुर्ग के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक कैसरबाग के नजीराबाद स्थित नया गांव में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना पॉजिटिव मिला है।  पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया है कि वह कैसरबाग स्थित एक मस्जिद में जमातियों से मिला था। कैसरबाग इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि नया गांव इलाके को सील कर दिया गया है। एहतियात परिवार के सात लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। वहीं इलाके के लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। अब तक की छानबीन में परिवार के लोगों समेत पड़ोसियों व कुछ अन्य लोगों के संपर्क में आने की बात सामने आई है। वहीं चिकित्सकों की मदद से बुजुर्ग से पूछताछ की जा रही है कि वह सऊदी अरब से आने के बाद कहां कहां गया था और किन लोगों से मुलाकात की थी। इसके आधार पर सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कराया जाएगा। गौरतलब हो कि इससे पहले लखनऊ के 12 इलाकों को सील किया जा चुका है। 


 

 



 

No comments:

Post a Comment