Wednesday, April 1, 2020

कैम्पवल रोड स्थिति हसिया मऊ में बेसहारों का कोई सहारा नहीं




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

थाना साआदत गंज क्षेत्र के केंपल रोड हंसिया मऊ में लगभग डेढ़ सौ परिवार जो भुखमरी की कगार पर हैं। सरकारी सुविधा तो दूर की बात कोई सरकारी कर्मचारी तक उनके पुरसाने हाल को नहीं पहुंचा। यूं तो सरकार बड़े  बुलंद दावे कर रही है,परंतु धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा। केंपल रोड हंसिया मऊ पत्रकारों की टीम पहुंची और लोगों से बात की लोगों ने अपनी आपबीती बताई और सरकारी दावों की धज्जियां उड़ाई। वहीं कुछ लोग इस तरह के भी मिले कि जिन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार  लोगों की मदद की और कुछ लोगों ने अपने नंबर भी दिए।  जिन को मदद करनी हो तो उपरोक्त नंबरों पर फोन कर सकते हैं।

*9369397593*

*9335286033*


 

 




 


No comments:

Post a Comment