कछौना /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते भारत सरकार के द्वारा किया गया लाक डाउन में बेरोजगार हुए लाखों लोग पलायन कर गांव को पहुंच गए जिसमें गांव में रहने वाले लोगों में दहशत पनप गई जिसके चलते सरकार के द्वारा इन गांव में आए हुए लोगों को आइसोलेशन करने की व्यवस्था करवाई गई
बताते चलें कि ग्रामसभा महरी में ग्राम प्रधान संजीव सिंह कुशवाहा के अथक प्रयास से कई गांवों में प्राथमिक विद्यालय में जिला प्रशासन के आदेशानुसार आइसोलेशन की व्यवस्था की गई जिसमें अलग अलग महरी गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना की टीम ने पहुंचकर 40 लोगों की जांच की तथा सेमरा कला प्राथमिक विद्यालय में 34 लोगों की जांच की गई और मढ़िया में 16तथा अंटा के24लोगों की प्राथमिक विद्यालय में 40 लोगों की जांच की गई और महमदपुर प्राथमिक विद्यालय में22 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग लक्षणों के आधार पर जांच की गई और इन्हें आइसोलेट रहने के लिए कहा गया जिसमें विकासखंड कछौना से एडीओ पंचायत मेवाराम ,विपिन कुमार ,अनिल कुमार, सोहनलाल गाड़ी चालक तथा ग्राम प्रधान संजीव सिंह कुशवाहा एवं ग्राम सभा की सभी आशा बहू तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना से डा किसलय वाजपेई के नेतृत्व में मनोज कुमार, देश दीपक मिश्रा, पंकज, विकास सिंह , की टीम ने पूरी ग्राम सभा में लगभग 158 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रधान के द्वारा कराई गई आइसोलेशन की व्यवस्था की सराहना की और लोगों से आइसोलेट रहने की अपील भी की गई।
No comments:
Post a Comment