Tuesday, April 14, 2020

कछौना कस्बा में एक्सरे सेवा ठप मरीजों के सामने खड़ा हो गया संकट





हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कछौना कस्बा में कई जगह पर निजी पैथोलॉजी पर एक्सरे सुविधा उपलब्ध हो जाती थी लेकिन इन दिनों पूरा कस्बा एक्सरे सुविधा से विहीन हो गया किससे छोटे-मोटे चोट मोच या साधारण समस्याएं इन एक्सरे के जरिए से यही समाधान हो जाया करती थी लेकिन इन दिनों यह सभी पैथोलॉजी एक्सरे सुविधा देने से वंचित हो गई


बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना से भी एक्सरे के लिए यदि लिखा जाता था तो कछौना कस्बा में तीन पैथोलॉजी पर एक्सरे सुविधा उपलब्ध थी जहां मरीज आसानी से करवा लेते थे और साधारण समस्याएं यहीं पर उनका निदान डॉक्टरों के द्वारा कर दिया जाता था लेकिन इन दिनों इन पैथोलॉजी पर एक्सरे प्लेट न ला पाने के कारण यह सेवाएं बिल्कुल ठप हो गई हैं इससे मरीजों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है और गांव का मरीज पुलिस के भय के चलते हरदोई संडीला पहुंचने में असमर्थ है चाहे उसकी दम क्यों ना निकल जाए लेकिन वह वहां तक नहीं पहुंच सकता और सरकारी सुविधाओं पर ग्रामीण जनों का विश्वास बहुत कम ही होता रहा है जिसके चलते वह सरकारी अस्पताल जाने से कतराते हैं और सबसे बड़ी समस्या इन दिनों यह है कि मरीज को भर्ती करवाना तो आसान है लेकिन घर से अस्पताल तक आने जाने में तीमारदार को समस्या नहीं अच्छी खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment