हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड कछौना के 72 गांव में सैनिटाइजर छिड़काव के साथ ग्रामीणों में मास्क वितरण कर जागरूक करने का सिलसिला जारी है यह कार्य कछौना में ज्योति हॉस्पिटल के द्वारा अपने निजी खर्च के द्वारा लगातार क्षेत्र में करवाया जा रहा है
बताते चलें कि कोरोनावायरस महामारी के संकट से जूझ रहे देश में कुछ संस्थाएं तथा कुछ संपन्न लोग अपने निजी खर्च के द्वारा लगातार समाज के हित में महामारी के खिलाफ हो रही जंग में अपना योगदान दे रहे हैं इसी क्रम में कछौना में संचालित ज्योति हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा के द्वारा लगातार क्षेत्र में अपने निजी खर्च से गांव में सैनिटाइजर छिड़काव करवाने के साथ-साथ लोगों में मास्क का वितरण कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है जो कि लगातार यह कार्य सुचारु रुप से चल रहा है
डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा ने बताया कि यह कार्य लगातार चलता रहेगा जब तक कि कोरोनावायरस देश से समाप्त नहीं हो जाएगा उन्होंने बताया अब तक 72 गांवों का सैनी टाइजर छिड़काव स्वयं मौके पर जाकर करवाया है ऐसे में क्षेत्र की जनता भी ज्योति हॉस्पिटल के प्रति महामारी के खिलाफ कराए जा रहे छिड़काव के लिए आभार व्यक्त कर रही है महामारी के इस संकट के समय में ज्योति हॉस्पिटल जनता के हित में महामारी से बचाने के लिए लगातार सैनिटाइजर छिड़काव करवाने के चलते अब ज्योति हॉस्पिटल ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है लोगों का कहना है की लाभ उसी को दो जो संकट के समय में हमारे साथ खड़ा हो।
No comments:
Post a Comment