शाहाबाद(हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स)कायस्थ जागृति मंच युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव ने आज अपने जन्मदिन पर सर्वप्रथम अपने परिवार जनों का आशीर्वाद लेकर एवं अपने आराध्य महादेव की आराधना कर व दर्शनोंपरान्त लॉक डाउन में जरुरत मंद परिवार जनों की रसोई घर तक एक हफ्ते की राशन सामग्री,ज़रुरी समान दाल , आटा , सोयाबीन , तेल , मसाला , नमक ,आलू ,सेनेटाइजर आदि समान को उपलब्ध कराया। तथा परमेश्वर से जल्द भारत को कॅरोना मुक्त करने की प्रार्थना की ।यह कार्य विशेष रूप से ग्राम वासितनगर में ग्राम प्रधान शिव कुमार, उधरनपुर में मोहित श्रीवास्तव, खत्ता जमाल खां में संजय अग्निहोत्री, बरुआ बाजार में आचार्य अशोक,खलील में योग प्रशिक्षक योगेंद्र यादव एवं कटरा में भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप श्रीवास्तव के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
श्री श्रीवास्तव के जन्मदिन पर उनके
सहयोगी भाई योगेंद्र यादव ,ऋषि राज मिश्रा , संजय अग्निहोत्री ,अभिषेक श्रीवास्तव ,हितेश पांडे आदि का खासा योगदान रहा।
उधर गरीब की रसोई के माध्यम से लॉक डाउन की अवधि तक संकल्पित
भोजन का वितरण आज भी हुआ।भाजपा नेता पवन रस्तोगी के अनुसार
आज होली कला गीगियानी खेड़ा बीवी जाई व शहर के मुख्य मार्गों पर भोजन वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में देवेंद्र प्रताप गुड्डू सभासद भाजपा, लालू राठौर सदस्य विश्व हिंदू परिषद, सुमित कश्यप कार्यकर्ता बजरंग दल का मुख्य सहयोग रहा भोजन पाकर निर्धन समाज के समस्त बंधुओं कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद प्रदान किया।आज के कार्यक्रम में वितरण में देवेश त्रिवेदी जिला विद्यार्थी प्रमुख ने सहयोग किया।
पवन रस्तोगी की मुहिम का संकल्प है कि कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसलिए लगातार इस मुहिम के माध्यम से गरीब निर्धन समाज के लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा है। जिसमें सामाजिक रूप से समाज के लोगों से ही मदद लेकर समाज के लोगों को ही भोजन वितरण किया जा रहा है।
अधिवक्ता संघ के महामंत्री अमित मिश्र अमितेश ने गरीब एवं कमजोर देशवासियों की मदद् कर रहे अपने समाज से जुड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाह भाई प्रवीण सिंह, मनकामेश्वर बार्ड लखनऊ के पार्षद रणजीत यादव, ब्लाक प्रमुख शाहाबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे नवनीत गुप्ता , मौलागंज के भाजपा महामंत्रीअंकित मिश्र,अमन पांडे ,अभिजीत सिंह ,हरी मिश्र ,हार्दिक मिश्र उपाख्य तुषार ,बहन आरती मिश्र,आलोक पाठक , देवेन्द्र प्रताप गुप्ता (सभासद),नवनियुक्त सभासद पवन रस्तोगी सहित अन्यान्य भाई एवं बहनो,मित्रों जिनके नाम भूलवश छूट गयें हों उन सभी को उनके सराहनीय और संस्कारी सेवाभावी जीवन की बधाई दी।
No comments:
Post a Comment