दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। मस्जिद में कोई नमाजी ना पहुंच सके , इसके लिए मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है ।जनपद में लॉक डाउन चल रहा है । कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। दो दिन पहले जनपद के टांडा में कोरोना के पांच पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इसको लेकर के पुलिस और सतर्क है। जुम्मे की नमाज को लेकर भी पूरी तरह अलर्ट है। सुबह से ही मस्जिदों पर पुलिस की नजर बनी है । शहर की तमाम मस्जिदों पर पुलिस का पहरा भी लगा दिया गया है ।हालांकि उलेमाओं ने पहले ही घर पर ही नमाज अदा करने की हिदायत दे दे रखी है । लोग मस्जिदों में नहीं पहुंच रहे हैं। फिर भी पुलिस हालत पर पूरी नजर जमाए हुए।
No comments:
Post a Comment