Tuesday, April 14, 2020

जिले में संकट प्रबंधन समूह गठित






शिवपुरी, 14 अप्रैल 2020/ नोवल कोरोना वायरस रोग के फैलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसके प्रचार-प्रसार, बचाव व रोकथाम हेतु कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए संकट प्रबंधन समूह गठित किया है। 

उक्त गठित समूह नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में उत्पन्न आपात स्थितियों के नियंत्रण के लिए शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप आकस्मिक कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्यवाही करेगा। गठित समूह में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन, डिस्ट्रक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, डाॅ.एस.के.वर्मा (अध्यक्ष आईएमए) वर्मा नर्सिंग हाॅम, डाॅ.एन.एस.राजपूत (अध्यक्ष जीएमपी) कमलागंज, श्री अजय बिंदल जिला अध्यक्ष रोटरी क्लब शिवपुरी, श्री पारस जैन जिला अध्यक्ष लाउन्स क्लब, श्री राजेन्द्र मजेजी मंगलम सामाजिक संस्था, श्री रामप्रकाश शर्मा (समन्वयक) एकता परिषद, श्री समीर गांधी अध्यक्ष पेट्रोल पम्प संघ, श्री जीतेन्द्र जैन गोटू अध्यक्ष व्यापारी संघ, श्री विष्णु अग्रवाल सदस्य उद्योगपति संघ, श्री कैलाश अग्रवाल अध्यक्ष मेडीकल एशोशिएशन, श्री ईरशाद राईन अध्यक्ष सब्जी विक्रेता संघ, श्री भरत अग्रवाल अध्यक्ष किराना संघ, श्री अहमद राईन अध्यक्ष हाथठेला संघ, श्री पवन भार्गव अध्यक्ष गैस एजेंसी संघ शिवपुरी शामिल है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment