Wednesday, April 15, 2020

जिले में अभी तक 15 हजार 104 व्यक्तियों की हुई स्क्रीनिंग





शिवपुरी, 15 अप्रैल 2020/ कोविड-19 कोरोना वाइरस से सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। जिला चिकित्सालय शिवपुरी से लेकर उपस्वास्थ्य केन्द्रों और जिले की सीमाओं पर बने चेक पोस्ट पर भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियो द्वरा सघन स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल तक जिले में 15 हजार 104 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है एवं 13 हजार 961 व्यक्तियों होम क्वारनटाइन किया गया है। कुल 260 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए है, जिनमें 169 नेगिटिव है। बुधवार को समीर अली की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर आईशोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में जिले में कोई भी पाॅजीटिव केस नहीं है।
जिले में दो कंटोनमेंट एरिया बनाए गए हैं। जिसमे शिवपुरी शहर में कंटोनमेंट एरिया में 2090 परिवार और खनियांधाना में 1081 परिवार चिन्हित किए गये हैं। उन्होंने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम द्वारा 108 वाहन, विभागीय गाडियों, कोर्ट, जिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य कार्यालय आदि को सैनिटाइज किया जा रहा है। टेलीमेडीसिन के माध्यम से 212 लोगों को लाभांवित किया गया है। अभी तक फ्लू ओपीडी में 2 हजार 955 मरीजों की जांच की गई।

 

 



 



No comments:

Post a Comment