Thursday, April 9, 2020

जिलाधिकारी को 21 हजार रुपये का अंश दान का चेक  दिया 

 कानपुर नगर। कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के हिसाब से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले  रहे  है और जनपद कानपुर वासी  प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर जरूरत  मन्दो की मदद  भी कर रहा है इसी क्रम में आज एक छोटी सी कंपनी एरा एचीवर्स एसोसिएशन के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद इरफान, रीजनल डायरेक्टर हुमैर  अहमद ने  जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी  महोदय को 21 हजार रुपये का अंश दान का चेक  दिया , इनके साथ ही इनके द्वारा  प्रतिदिन स्वयं से  खरीद कर लगभग 1000 मार्क्स और 1000 हेड कवर आम जनमानस को वितरित भी करते हैं।ग्रीन पार्क के खो खो  खिलाडिय़ों  की तरफ से  1लाख एक रुपये का चेक श्री अजय शंकर ने जिलाधिकारी महोदय को डिया ।   इसी क्रम में अर्पिता महिला मंडल आजाद नगर द्वारा जिलाधिकारी महोदय को 50 पी0पी0ई0  (पर्सनल प्रोटेक्शन एक्यूमेंट) किट डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ के लिए कोविड-19 के रोगियों के निरीक्षण के समय इस्तेमाल किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय को दिया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष जूही गर्ग कोषाध्यक्ष राखी गुप्ता एवं अध्यक्ष पिरुषी  ओसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा और भी पी 0पी ई0 किट  देने के लिए  आर्डर किया है जैसे ही उनको मिलेगा वह और किट उपलब्ध करायेंगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए समस्त व्यक्ति  अपनी क्षमता के अनुसार  इस लड़ाई मे  मदद करे साथ ही   जिलाधिकारी महोदय ने विभिन्न संगठनों से तथा  अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों तथा अन्य शहर वासियों से  अपील करते हुए कहा कि वे अपनी क्षमता के हिसाब से इस महामारी में लड़ने के लिए और  आगे आए और अपनी अपनी क्षणता के हिसाब से  एक व्यक्ति, दो व्यक्ति व  अपनी सामर्थ्य के हिसाब से सूखा राशन जैसे आटा, दाल, चावल , तेल आदि के पैकेट बनाकर प्रशासन को दें, इन प्राप्त सामग्री को   जरूरतमंदों को पहुंचा सके।  उन्होंने कहा कि इस कार्य मे  उद्योगपति भी आगे आए सूखा राशन   आटा, दाल ,चावल, नमक तेल के पैकेट  बनाए तथा  कोविड-19 से लड़ने के लिए मास्क सैनिटाइजर पी 0 पी 0ई 0 किट एकत्र करके अन्य जनपदों , मण्डलों को कानपुर वासियो की ओर से भी दिया भेजा जाए जिससे कि अन्य छोटे जिले जहां आवश्यक वस्तुओं की कमी है उसको दूर किया जा सके ।

 

No comments:

Post a Comment