दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना के पांच पोजिटिव केस मिलने के बाद सख्ती औऱ बड़ा दी गई है। जिलाधिकारी एक बार फिर सड़कों पर आ गए। इस दौरान उन्होंने सड़क पर बेबजह घूम रहे लोगों को दौड़ा लिया। मुहल्लो में बैठकर पंचयात कर रहे लोगों को भगा दिया। साथ ही चबुतरे को भी तोड़ने के आदेश दिए हैं, जिस पर खलबली मच गई।कोरोना से जंग के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉक डाउन के तहत सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। टांडा में पांच केस मिलने के बाद सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से जहां लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर डीएम भी खुद उतर आए। डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने गुरुवार को शहर की सड़कों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ज्वाला नगर, सिविल लाइंस, शौकत अली रोड, जौहर अली रोड, राजद्वारा, मिस्टन गंज समेत अन्य इलाकों का निरीक्षण किया । इस दौरान डीएम ने कई वाहनों के के चालान कराएं साथ ही कई वाहनों को सीज करा दिया कई लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान कई दुकानें खुली जिस पर उन्होंने दुकानदारों को फटकार लगाई। साथ ही अफसरों को कार्रवाई के आदेश दिए। इस कार्रवाई से खलबली मच गई। हामिद इण्टर कॉलेज के पास कुछ लोग चबूतरे पर बैठकर पंचायत कर रहे थे जिस पर पुलिस ने दौड़ा दिया। इस दौरान डीएम ने चबूतरो को तुड़वाने के आदेश दिए। डीएम ने लोगों को चेतावनी दी यदि कोई घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायगी। इस दौरान कई वाहनों का चालान भी कराया गया।
No comments:
Post a Comment