Tuesday, April 7, 2020

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण






मौदहा हमीरपुर।देश में इस समय कोरोना की महामारी अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है।और सरकार कोरोना से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।तो वहीं समाज सेवियों और उद्योग पतियों ने भी देश के साथ हाथ बढाने शुरू कर दिए हैं।कस्बे सहित क्षेत्र के हर.गांव में शेल्टर होम बनाए गए हैं।गांव में बने शेल्टर होम जहां ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित किए जा रहे हैं तो वहीं कस्बे के निकट मंकराव मे बना शेल्टर होम एसडीएम मौदहा और नगरपालिका अध्यक्ष की देखरेख में चल रहा है।इसके साथ ही कस्बे में कुछ स्थानों पर सार्वजनिक रसोईघर भी बनाए गए हैं।जहां पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है।कल देरशाम जिलाधिकारी हमीरपुर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित तमाम आलाधिकारियों ने मंकराव मे बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया और शेल्टर होम में रह रहे लोगों का हालचाल जाना।साथ ही मंकराव मे बने रसोईघर मे जाकर वहां की व्यवस्था भी देखी।इसके बाद आलाधिकारियों का काफिला कस्बे के बीआरसी पहुंचा जहां पर रसोई घर सहित साफ सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया।सबसे बड़ी बात यह है कि कस्बे में समाज सेवियों के संगठन के रूप में उभर कर सामने आया अलिफ फाऊंडेशन के युवाओं से भी अधिकारियों ने बातचीत की और उनका उत्साह वर्धन किया।इसके बाद सभी अधिकारी कस्बे के तहसील कार्यालय में जाकर आपसी मंथन करते रहे।इस दौरान तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ला, क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।


 

 



 



No comments:

Post a Comment