बलरामपुर में राहगीरों व फुटपाथ झोपड़ी बनाकर मजदूरों को तीसरे दिन 500 लंच पैकेट बाटा गया, श्री महादेव मंदिर झारखंडी साईं दरबार के संस्थापक एवं एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के सौजन्य से 1-4-2020 को 500 पैकेट लंच सामाजिक दूरी बनाने हेतु सभी सदस्यों को अलग-अलग वितरित करने हेतु पैकेज लंच दिया गया सदस्यों द्वारा बलरामपुर रेलवे स्टेशन, विशनीपुर,भगवतीगंज चौराहा, पहलवारा,नौशहरा, अचलापुर सिविल लाइन पीपल तिराहा घोसी मोहल्ला मेजर चौराहा खलवा मोहल्ला पूरब टोला अलीजान पुरवा,चिकनी,संतोषी माता मंदिर,बस स्टॉप, कचहरी डाकखाना चौराहा व राहगीरों को फुटपाथ पर झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूरों को कुल 500 पैकेट बाटा गया जिसमें रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर ने मोटर साइकिल से गली व रोड पर दूरदराज से आए हुए दिल्ली बिहार राजस्थान गुजरात झारखंड लखीमपुर व कई जगह से आए हुए मजदूरों वह गरीब असहाय लोगों को भगवतीगंज चौराहा के आस-पास कई जगह लंच पैकेट बांटें रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि, एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निर्देशक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू भैया व बलरामपुर श्री महादेव मंदिर झारखंडी साईं दरबार के संस्थापक व सदस्यगण सभासद इन सभी लोगों को लंच पैकेट बांटने में बड़ा सहयोग रहा जिसमें भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह,रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर, सभासद में राघवेंद्र कान्त सिंह मंटू,विनोद गिरी,अंशु मिश्रा, सुभाष पाठक,व,करुणेश सिंह कुक्कू,व डॉक्टर दिग्विजय नाथ जयसवाल निशांत सिंह अनिल सिंह मामा,डॉक्टर अफसर रसूल खान,रजनीश कुमार सिंह,शिवम मिश्रा,सुरेश गुप्ता,मनीष सिंह,अटल शर्मा,गौरव मिश्रा,राहुल गिरी सोहन मिश्रा,आदि लोगों ने 500 लंच पैकेट,वितरित करने में सहयोग किये
No comments:
Post a Comment