Thursday, April 9, 2020

झालावाड़ में बालिका की इलाज दौरान मौत, प्रशासन ने माता पिता को किया आईसुलेट




सुसनेर। गांव पायली निवासी प्रियंका पिता मांगीलाल अहीरवार की  झालावाड़ सिविल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्रियंका का ईलाज पिछले दो दिनों से झालावाड़ में में चल रहा था । मृतिका को झालावाड़ से न एम्बुलेस के माध्यम से गांव पायली लाया गया। पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में लेकर शव परिजनों को सौंपा।साथ ही प्रशासन ने मृतिका के माता पिता को 14 दिनों के लिए आइसुलेट किया है।

घटना स्थल पर एसआई आलोक परेटिया , सचिव रामलाल बगड़ावत , कैलाश मालवीय , पटवारी  उपस्थित रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment