Tuesday, April 14, 2020

जीवन यापन की चीजों से वंचित हर व्यक्ति हमारी जिम्मेदारी लगातार मदद का प्रयास जारी - आमिर खान




लखनऊ- Covid-19 जैसी महामारी से आज देश का हर समुदाय जीवन यापन करने हेतु रोज की आवश्यक वस्तुओं से वंचित होकर आज अपना कड़-कड़ संघर्ष में निर्वहन कर रहा है और वहीं पहले से ही निचले पायदान पर गरीबी में जीवन यापन कर रहे लाचार गरीब आज दूसरों में अपने जीवन को चलाने और भूख मिटाने की एक आशा रूपी किरण देख रहा है ऐसे में बाराबंकी सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम बहादुर नगर में समाजसेवी आमिर खान और हसनैन खान अपने क्षेत्र के गरीबों की एक आशा रूपी किरण बन कर उभरे हैं आमिर खान बताते हैं कि अब तक हजारों परिवारों को हम रोज राशन पहुंचा चुके हैं और आज भी हम हर उस परिवार की मदद के लिए प्रयासरत है जो इस covid-19 जैसी महामारी में भूख प्यास जरूरी दवाओं आदि जैसी चुनौतियों से परेशान चल रहा है आसपास के कुछ क्षेत्रों में क्षमता के अनुसार दवा छिड़काव एवं सैनिटाइजेशन का भी कार्य किया जा रहा है वही उनके इस सराहनीय कार्य में उनके भाई हसनैन खान भी लोगों की मदद करके अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं आमिर खान ने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि आप अपने क्षेत्रों में अपनी क्षमता अनुसार हर जरूरतमंद की मदद करें या एक बेहतर मौका है हम सभी को अपने इंसानियत भरे प्यार को मदद के रूप में परोसने का। बताते चलें कि आमिर खान लखनऊ में चल रही अनम लाइफ इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं और जिसके एमडी श्री आसिफ और श्री आरिफ जी भी लगातार प्रथम दिन से लोगों की मदद के लिए निरंतर प्रयासरत हैं इनके इस कार्य की जितनी सराहना की जाए वह कम है


 

 



 

No comments:

Post a Comment