दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आजम खान द्वारा सीतापुर जेल में मंगवाए अपने लेटरहेड पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आजम खान को जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर की गई इकट्ठे अकूत संपत्ति व धन को कोरोना रिलीफ फंड में देकर अपने गुनाहों से तौबा करनी चाहिए भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा कि आजम अपनी सांसद निधि या अपनी पत्नी की विधायक निधि भी से अब क्या देना चाहते हैं, जबकि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही दो 2 वर्ष की सांसद व विधायक निधि को रोकने एवं वेतन में 30% कटौती करने के पहले से ही आदेश दे रखे हैं।भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा कि आजम खान द्वारा विदेशों से भारत में रह रहे।
अल्पसंख्यक छात्रों को पढ़ाने के नाम पर खरबों रुपया 2003 से लगातार इकट्ठा किया गया है जोकि रामपुर एवं लखनऊ मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के नाम पर अलग-अलग जनपदों एवं अलग-अलग अकाउंट्स में जमा किया हुआ है उसको तुरंत कोरोना रिलीफ फंड में दे देना चाहिए।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा कि बड़ा आश्चर्य का विषय है कि जनपद रामपुर में आजम खान के बड़े पुत्र एवं पुत्रवधू होने के बाद भी वह अपनी दवाई या अपने लेटर हेड परिवार के लोगों से ना मंगा कर पार्टी के लोगों से मंगा रहे।हैं,यह सिर्फ अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए कर रहे हैं
आजम को इस समय ओछी मानसिकता एवं ओछी राजनीति से बाज आना चाहिए,इसी मानसिकता की वजह से आज आजम खान अपनी विधायक पत्नी और पूर्व विधायक अपने बेटे के साथ अपने द्वारा किए गए गुनाहों की वजह से जेल में बंद है और सजा भुगद रहे हैं।भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में भी कहां है कि आजम खान पर जो 3:50 करोड़ रूपया सेस का बकाया है वह भी उनके अकाउंट से जप्त कर के मजदूरों ,गरीब एवं कोरौना रिलीफ फंड में जमा कर उसको तुरंत काम में ले ले लेना चाहिए
क्योंकि यह सेस का पैसा मजदूरों के ही पालन पोषण एवं कल्याण का पैसा होता है।
No comments:
Post a Comment