लाक डाऊन को लेकर गरीबों, निराश्रितों की मदद के लिए घर घर दर दर पहुंचने के जज्बे के साथ रविवार से मदद का सिलसिला शुरू हो गया है। खास बात यह है कि मदद की इस मुहिम में सभी समुदायों के लोग एक साथ मिलकर चल रहे हैं। जरूरतमंदों को चिन्हित कर, हेल्प लाइन नम्बर जारी कर शुरू हुआ यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक लाक डाऊन या उसके बाद सख्ती बरकरार रहती है।
रविवार को यहां समाजसेवी /बसपा नेता मसूद आलम खान ने बताया कि लॉक डाउन के पहले दिन से ही वे और सहयोगी व टीम और परिवार जरूरतमंदों की मदद कर रहें हैं। रविवार से गोण्डा नगर और आस पास के लोगों के लिए और मदद शुुरू कर दी गई है। इससे पहले शनिवार को सामानों की पैकिंग का काम डॉ मो सादिर खान लाइफ लाइन हॉस्पिटल, मुश्फिक भाई समाजसेवी, मतलूब खां प्रबन्धक एम्स ,राजू लारी , राघव राम मिश्र की मौजूदगी में शरू हुआ। जिसमेें रोजमर्रा की जरूरतें ,आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज, नमक, सब्जी मसाला,साबुन आदि लगभग 20 किलो खाद्य सामग्री पैकेट तैयार किया गया। वितरण इमामबाड़ा मोहल्ला की दलित बस्ती से शुरू किया गया। इस मौके पर बसपा विधान सभा अध्यक्ष शशि आनन्द गौतम, खुर्शीद अजहरी, मुश्फिक खान, जियाउर्रहमान खान, आरिफ रोशन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बसपा नेता ने बताया कि शहर व आसपास के वालंटियर व जिम्मेदार लोगों ने लगभग एक हजार से अधिक सर्वसमाज के जरूरतमंद परिवार की सूची दी है। वालेटियर घरों पर पहुंच कर खाद्य सामग्री देना शुरू कर दिए हैं।मसूद खान ने लोगों से अपील की है कि लॉक डाउन का पालन करें उनके जरूरत की चीजें उनके घर पहुंचाई जायंगी
मसूद आलम खां पूर्व ब्लॉक प्रमुख/पूर्व लोकसभा सभा प्रत्यासी गोण्डा
No comments:
Post a Comment