Tuesday, April 14, 2020

जरूरत मंदों की मदद करने वालों को दीपदान फाउंडेशन प्रशस्ति पत्र देकर करेगा सम्मानित  




*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*

कोरोना जैसी भयानक महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार ने लॉक डाउन घोषित किया है जिसके चलते हैं श्रमिक, देहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक आदि निम्न वर्ग के लोगों को बहुत सी सुविधाओं को सरकार ने मुहैया किया है ताकि जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इतना ही नहीं समाज में बहुत सी एनजीओ भी इसी प्रेरणा पर लगातार कार्यक्रम अग्रसर है इनका भी यही मकसद है कि कोई भी भूखा ना सोए आपको बताते चलें कि कोई विशेष एनजीओ या संस्था ही नहीं जो समाज में सक्षम व्यक्ति हैं वह लोग भी अपने पास पड़ोस में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों की हर तरह से मदद कर रहे हैं जैसे पका खाना देना या कच्चा राशन देना या अन्य कोई जरूरत किस सामग्री मुहैया कराना इन्हीं बातों को लेकर हमारे संवाददाता ने जनप्रिय एनजीओ दीपदान फाउंडेशन के चेयरमैन गुरजीत सिंह दीवान से बातचीत की उन्होंने बताया कि हमारी एनजीओ उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में लगातार सभी वर्ग के जरूरत मंद लोगों की हर संभव मदद कर रही है श्री दीवान ने बातचीत में बताया कि समाज में जो सक्षम लोग अपने पास पड़ोस या दूरदराज के रहने वाले जरूरत मंद लोगों की मदद कर रहे हैं वह अत्यंत सराहनीय है और हम ऐसे लोगों का अभिनंदन करते हैं श्री दीवान ने कहा कि ऐसे लोग जो सक्षम होकर समाज की मदद कर रहे हैं उन लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए और जो लोग समाज में सक्षम होने के बाद भी किसी जरूरतमंद की मदद नहीं कर रहे हैं उनको भी प्रेरणा दे प्रेरित करने के लिए दीपदान फाउंडेशन एक सकारात्मक पहल शुरू की है जो लोग समाज में जरूरत मंद लोगों की किसी भी प्रकार से मदद कर रहे हैं उन लोगों को दीपदान फाउंडेशन की तरफ से प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा इससे लोगों का मनोबल बढ़ने के साथ-साथ दान करने की आदत भी बनेगी जिससे सक्षम लोग  बढ़-चढ़ कर हर जरूरत मंद की मदद करने में आगे आयेंगे  श्री दीवान ने यह भी अपील की कि जो सक्षम लोग है वह हमारी एनजीओ के कोष में कम से कम ₹1 प्रतिदिन उक्त संस्था के खाते में या नकद रूप में भी दे सकता है ताकि आपके द्वारा  दिए गए एक रुपये से दीपदान फाउंडेशन टीम जरूरत मंद लोगों की उनकी दैनिक  जरुरतों के मुताबिक मदद कर सके


 

 



 

No comments:

Post a Comment