दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता दिनेश कुमार चौरसिया
ग्राम सभा भदमर ग्राम प्रधान द्वारा सैकड़ो जरूरत मंद परिवारों को मास्क व सेनिटाइजर किया वितरण कोविट 19 कोरोना महामारी को देखते हुए उसके संक्रमण से बचने हेतु ग्राम प्रधान जुबैर अहमद उनके पुत्र जुनैद अहमद ने सैकड़ो परिवारों को घर घर जाकर मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया व बाहर से आने वालो के लिए गांव से बाहर स्कूलों में रहने व उनके खाने पीने की सम्पूर्ण करा रहे व्यवस्था । रोज 200 परिवारो को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हैं ग्राम प्रधान का कहना है इस महामारी में वो जनता के साथ लगतार खड़े हैं व किसी को कोई भी जरूरत पड़े तत्काल उनको बताये साथ में उनका कहना है कि कोई भी परिवार भूखा ना रहे ऐसे ही लगातार वो जनता की सेवा में जुटे रहेगे ।
अमेठी जिलाधिकारी महोदय द्वारा सरकारी राशन की दुकान दारों को घट तौली काला बाजारी करने वालों को बक्सा जायेगा महोदय अरुण कुमार द्वारा बड़ी कार्रवाई सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालो को कड़ा संदेश देते हुए EC Act 1955 की धारा 3/7 एंव IPC की धारा 188 के अन्तर्गत अब तक 06 कोटेदारों के खिलाफ जांचोपरांत FIR एवं 09 दुकानों का निलंबन किया गया है
No comments:
Post a Comment