दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रतापगढ़
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर विधानसभा रानीगंज में कोरोना वायरस संक्रमण से जिस तरह गरीबों युवाओं व किसानों के लोकप्रिय मसीहा माने जाने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवगढ़ व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य का गौरा प्रथम संतोष यादव ने दिल खोलकर लोगों की मदद कर रहे है। वह किसी से छिपा नहीं है लाॅक डाऊन में लोगों के घरों में राशन पहुंचाना व भूखे व्यक्तियों को भोजन कराना कोई संतोष यादव से सीखे। प्रतापगढ़ व जौनपुर में अपनी लोकप्रिय कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य गौरा संतोष यादव है जिनके दरवाजे जरूरतमंद के लिए हमेशा खुले रहते हैं । कोरोना संकट में हुए लाक डाउन में भी लोगों की मदद करने का जज्बा जो संतोष यादव में है वह देखने के काबिल है । उनकी युवा ब्रिगेड टीम भोजन की व्यवस्था में लगी रहती है।
लेकिन वह भी साथ में बरोबर लोगों को भोजन पैकेट व राहत सामग्री व सब्जी आदि लोगों को घर-घर जाकर वितरित कर रहे हैं। जब से लाक डाउन की घोषणा हुई उसी दिन से संतोष यादव अपनी युवा टीम के साथ राहगीरों व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए। यह मदद का सिलसिला लगातार जारी है चाहे खाने की व्यवस्था रही हो या साग सब्जी हो लोगों की जरूरत के हिसाब से संतोष यादव घर पर भिजवाने का काम कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता का कहना है कि संतोष यादव गरीबों किसानों युवाओं के लोकप्रिय मसीहा माने जाते हैं संतोष यादव।जो निर्विवाद साफ सुथरी बेदाग छवि व लोकप्रियता के कारण जिले में उनकी एक अलग पहचान कायम है। वहीं पहचान वह गरीबों किसानों युवाओं व जनता के बीच कायम है। पत्रकार रणविजय सिंह यादव से उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में हम जनता के साथ हैं जनता के लिए हमारे घर के दरवाजे हमेशा के लिए खुले रहेंगे जब तक मैं जीवित रहूंगा। किसी भी व्यक्ति को खाने पीने की कोई दिक्कत हो तो वह मुझे फोन कर कह सकता है उनके खाने-पीने की व्यवस्था कर उनके घर पर पहुंचाया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक को हर तरह की सुविधा चिकित्सा सुविधा , सुरक्षा आदि उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कोरोनावायरस जैसी महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना होगा इससे अकेले माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी अकेले नहीं लड़ सकते हम लोगों को प्रदेश सरकार के आदेशों को कड़ाई से पालन करना चाहिए। इस मौके पर साधू यादव पूर्व प्रधान, मीडिया प्रभारी राकेश यादव जी, रामप्रवेश मंगल यादव कौशलेंद्र पाल अजीत विश्वकर्मा रोहित विनय सरोज पंकज धुरिया राजकुमार चौधरी आदि लोग सहयोग कर रहे हैं।।
No comments:
Post a Comment