Sunday, April 12, 2020

जमाती के परिवार के 15 लोग जांच के लिये हरदोई भेजे गए





हरदोई।  (अयोध्या टाइम्स)दिल्ली की मरकज में शामिल होकर वापस अपने घर महमंद,शाहाबाद आये एक व्यक्ति के 15 अन्य परिवार वालों को सीएचसी के डॉक्टरों ने थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एम्बुलेंस से जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
सीएचसी प्रभारी डॉ प्रवीण दीक्षित ने बताया कि मोहल्ला महमंद का एक व्यक्ति दिल्ली मरकज से 11 मार्च को वापस अपने घर आया हुआ था।जिसके सैम्पल की जांच जिला अस्पताल द्वारा कराई गई।जमाती की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। रविवार को सीएचसी प्रभारी डाक्टर प्रवीण दीक्षित,नोमान उल्ला खां और कोतवाल अनिल सिंह ने उसके घर जाकर परिवार के सभी 15 लोगों की जांच की और सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल सैम्पल के लिये भेज दिया।इस सम्बंध में डाक्टर नोमान उल्ला ने बताया कि दिल्ली की मरकज में शामिल होकर एक व्यक्ति 11 मार्च को अपने घर महमंद वापस आया था।जिसकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई जांच में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।जमाती कई दिनों तक परिवार वालों के साथ रहा।सन्देह होने के चलते डॉक्टरों की टीम और पुलिस बल जमाती के घर पँहुची और परिवार के सभी 165 लोंगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सभी महिला और पुरुषों को जिला अस्पताल भेज दिया है।इस सम्बंध में डॉक्टरों का कहना है कि जमाती अपने परिवार के साथ 12 मार्च से रह रहा था।इसलिये एतिहात के तौर पर सभी लोंगों को संदेह के आधार पर कोरोना की जांच के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।वहां उनकी सैम्पलिंग के बाद जांच कराई जाएगी।


 

 



 



No comments:

Post a Comment