Tuesday, April 7, 2020

 जैतपुर के बाद पिनाहट घाट पर पड़ा मिला 12 फीट लंबे  घड़ियाल का शव




पिनाहट। जैतपुर के बाद मंगलवार को पिनाहट घाट पर घड़ियाल का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।  सूचना मिलते ही वन विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए।  सूचना पर पहुंची चिकित्सक टीम ने मृत पड़े मिले घड़ियाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही लगातार हो रही घड़ियालों की मौत से वन विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है।वन विभाग घड़ियालों की एक के बाद एक हो रही मौत का पता लगाने के लिए लगातार चंबल नदी में पेट्रोलिंग कर रही है। 

      घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है़ ।  पिनाहट घाट स्थित श्मशान घाट के पास 12 फीट लंबे  घड़ियाल का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। 12 फीट लंबे घड़ियाल के शव मिलने की सूचना मिलते ही रेंजर बाह चंबल सेंचुरी क्षेत्र आर के सिंह राठौर मौके पर पहुंच गए। रेंजर बाह ने घटना की जानकारी डीएफओ आगरा चंबल सेंचुरी क्षेत्र मनीष मित्तल व चिकित्सकीय टीम को दी। सूचना मिलते ही डीएफओ आगरा अपनी चिकित्सकीय टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। और मृत पड़े मिले घड़ियाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 दो दिन पूर्व जैतपुर में पड़ा मिला था 14 फीट लंबा  घड़ियाल

 पिनाहट। 2 दिन पूर्व थाना जैतपुर के मऊ घाट पर 14 फीट लंबे घड़ियाल का शव मिला था। उसके बाद मंगलवार को पिनाहट घाट पर 12 फीट लंबे घड़ियाल का शव मिलने से वन विभाग में  हड़कंप मच गया । वन  विभाग की टीम चंबल नदी में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए घड़ियाल  मौत होने का कारण जानने में लगी हुई है।

 

  वही इस मामले ने रेंजर बाह आर के सिंह का कहना है़ कि विलुप्त प्रजाति के घड़ियालों की एक के बाद एक मौत होना चिंता जनक है़ । प्रथम दृष्टयता घड़ियालों के शव पर कोई चोट का निशान नहीं है़ । उन्हें किसी के द्वारा नहीं मारा गया है़ । पोस्ट मार्टम के बाद शव को बिसरा जांच रिपोर्ट के लिए बरेली भेजा गया है़ । चंबल नदी में लगातार पैट्रोलिंग की जा रही है़ ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment